आज सुबह में
चाय नहीं
कुछ ठीक बनी थी,
दूध ज़रा ज्यादा था
या
कि चीनी खूब पड़ी थी
या फिर शायद
उलझन कोई
मन में हुई
खड़ी थी,
आज सुबह में
चाय नहीं
कुछ ठीक बनी थी.
चाय की पत्ती
कम थी
या
कि रंग नहीं आया था
या फिर शायद
नींद लगी थी
मन कुछ अलसाया था,
आज सुबह में
चाय नहीं
कुछ ठीक बनी थी.