दिल से दिल तक के
रस्ते पर
भारी,ट्रैफिक जाम लगा है.……
हर्ष-विषादों की
जमघट है,
सही-गलत की
तख्ती है,
चुप्पी की आवाज़
घनी है
अहंकार की
सख्ती है.……
नाराज़ी की भीड़-भाड़ में
तरल गरल की
हलचल है,
चढ़ा मुलम्मा छल पर
निकला,
जिसमें जितना
बल है…….
झूठ-शिकायत की
पेटी है,
इल्ज़ामों के दश्ते हैं,
राजनीति की सधी
चाल से
टूटे-बिखरे
रिश्ते हैं.…….
bahut sundar.........dil se dil tak ke raste me phul aur kante dono hote hai par chalna to padta hi hai.....
ReplyDeletebahut sundar.......
ReplyDeleteउम्दा प्रस्तुति...
ReplyDeleteदिल से दिल तक के इस रस्ते पर कोई फूल खिला दे गुलमोहर के..कोई बेंच बिछा दे, दो पल थक कर सुस्ताने के लिए..धूप भी यदि आएगी तो छाया तो मिलेगी..
ReplyDeleteइल्ज़ामों के दश्ते हैं,
ReplyDeleteराजनीति की सधी
चाल से
टूटे-बिखरे
रिश्ते हैं.……
बहुत ही सुन्दर शब्द रचना ...!!