Sunday, June 27, 2010

एक नीरस.....मुलाकात के लिए.....

एक नीरस
मुलाकात के लिए ,
कुछ उदास चेहरों के
साथ के लिए,
'शॉपिंग- मॉल' का आनंद ,
नई 'पिक्चर' का मज़ा और
लज्ज़तदार खाने का
ज़ायका
कोई क्यों बिगाड़े?
क्यों बिगाड़े
आधी,पौनी ,चौथाई
नपी-तुली,
एक ख़ूबसूरत शाम
या कह लीजिये,
एक टुकड़ा दिन .
कितना 'प्रेशियस' होता है
समय ,
हर जगह नहीं
लुटाया जाता,
यूँ ही नहीं
गंवाया जाता
कि चलो, फ़ोन घुमाकर
कुशल-छेम
ले लें,
सुनिश्चित कार्य-क्रम में
बाधा डालकर,
बातें कर लें और
बेमज़ा शब्दों के,
आदान-प्रदान में
खामखा,
दो-चार कीमती मिनट
कुछ सेकंड,
जाया कर लें .
वो भी तब,जब
स्नेह के बंधन,
गंभीरता के आवरण में,
अपना आस्तित्व
खोते जा रहें हों,
आत्मीयता कि जड़ें,
खाद-पानी के
अभाव में,
सूखने लगी हों और
विवेक.................
भौतिक चकाचौंध से
अभिभूत,
किंककर्तव्यविमूढ़,
वहीँ कहीं सो रहा हो .........

31 comments:

  1. you have expressed the reality of life so beautifully . . . wonderfully written poem . . .

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन अभिव्यक्ति!!

    ReplyDelete
  3. kahan se laati hain aisee soch.....:)
    lagta hai ek dum saamne chalchitra ke saamne mere se ghata ho.....:)

    bahut sundar!

    ReplyDelete
  4. Mridula Ji,
    Namaste,
    स्नेह के बंधन,
    गंभीरता के आवरण में,
    अपना आस्तित्व
    खोते जा रहें हों,
    आत्मीयता कि जड़ें,
    खाद-पानी के
    अभाव में,
    सूखने लगी हों और
    विवेक.................
    भौतिक चकाचौंध से
    अभिभूत,
    किंककर्तव्यविमूढ़,
    वहीँ कहीं सो रहा हो .........
    Bahut hi sunder dil ko chhu lenewali kavita likhi hai aapne.....
    Surinder Ratti
    Mumbai

    ReplyDelete
  5. जन साधारण की सोच को आपने सुंदर शब्दों में व्यक्त करके....महत्वपूर्ण बनाया है, धन्यवाद!

    ReplyDelete
  6. मेरे द्वारा एक नया लेख लिखा गया है .... मैं यहाँ नया हूँ ... चिटठा जगत में.... तो एक और बार मेरी कृति को पढ़ाने के लिए दुसरो के ब्लॉग का सहारा ले रहा हूँ ...हो सके तो माफ़ कीजियेगा .... एवं आपकी आलोचनात्मक टिप्पणियों से मेरे लेखन में सुधार अवश्य आयेगा इस आशा से ....
    सुनहरी यादें

    ReplyDelete
  7. bahut sunder abhivykti....aaj kee manah sthitee ujagar karatee....

    ReplyDelete
  8. आत्मीयता कि जड़ें,
    खाद-पानी के
    अभाव में,
    सूखने लगी हों ...
    bahut hi sunder aur yatharth ko vyakt karti rachna..

    ReplyDelete
  9. मृदुला जी,
    नमस्ते!
    खरी-खरी!
    -------------------------
    इट्स टफ टू बी ए बैचलर!

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर लिखा है |बहुत बहुत बधाई |मेरे ब्लॉग पर आने के लिए मैं आपकी आभारी हूं|इसी प्रकारप्रोत्साहित करती रहें |आभार
    आशा

    ReplyDelete
  11. very true...bauhat accha likha hai....thank you for being on my blog.

    ReplyDelete
  12. Mridula g bada achha likha hai aapne. Aajkal ye hi ho raha hai. APke blog par aaker achha lagaa.

    ReplyDelete
  13. आत्मीय जडें स्नेह के खाद पानी के अभाव में सूखती जा रही हैं । सच से रूबरू करवाती भावभीनी कविता ।

    ReplyDelete
  14. mridula ji bahut dhanywad mere blog par aane ka..main aaj pahli baar aaya hoon,aapka blog shandar hai...ver nice

    ReplyDelete
  15. आज के समाज के मानव का
    सटीक चित्रण ......
    काव्य की बुनावट प्रभावशाली है
    अभिवादन स्वीकारें

    ReplyDelete
  16. बेहतरीन रचना है...मेरी बधाई स्वीकार करें...और लिखती रहें...
    नीरज

    ReplyDelete
  17. बहुत बढ़िया है...

    ReplyDelete
  18. bahut badhiya...

    गौरतलब पर आज की पोस्ट पढ़े ... "काम एक पेड़ की तरह होता है."

    ReplyDelete
  19. मृदुलाजी! आपकी कविता में हर तऱ्ह के भाव है, आधुनिकता भी झलकती है. बहुत ही सुंदर लिखान है आपका!

    ReplyDelete
  20. बड़ी ही निपुणता से आप ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है
    बहुत ख़ूब !

    ReplyDelete
  21. विवेक.................
    भौतिक चकाचौंध से
    अभिभूत,
    किंककर्तव्यविमूढ़,
    वहीँ कहीं सो रहा हो .......


    सटीक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  22. Aapki rachna ne sochne ko majboor kar diya..

    ReplyDelete
  23. बहुत उम्दा ...
    लाजवाब प्रस्तुती ||

    ReplyDelete
  24. lajvaab ..mridula ji.....sundar soch...

    ReplyDelete