Tuesday, September 21, 2010

तारे फ़लक से.........

तारे फ़लक से
हमसे,
कहते हैं सर उठाओ
बेले की खुशब
आकर,
कहती है गुनगुनाओ
फूलों की टोलियाँ मिल ,
आ पास बैठतीं हैं ,
शाखें ,लताएँ अक्सर
कुछ देर
ठहरतीं हैं .
बIदल गगन से
हमसे,
कहता भरो उड़ानें ,
तितली मुझे बताती
कि
कैसे पंख तानें ,
कुंजों से रोज़ होकर,
आती हवाएं मिलने ,
पत्तों पे अटकी बूँदें भी
साथ -साथ
चलने .
फिर ................
धूप-छांव आते -जाते
पूछा करतें हैं ,
हिमगिरि के संदेसे आ
हिम्मत
भरते हैं,
फूलों कि क्यारी से
हर पौधे ,
बातें करतें हैं ,
हरी दूब, शबनम,पराग
सब,
दोस्त बने रहतें हैं .
चिड़ियों का कलरव
समझाता,
झरनों का ख़त
आता है,
नदियों से कल-कल
सागर से
उठ तरंग ,
बहलाता है .
कलियाँ हंसती ,
मुस्काती ,
कुछ-कुछ कहती
रहती है ,
सूरज कि किरणें
मुझपर ,
अपनी नज़रें रखतीं हैं.
गोधूलि का आसमान
आ,
हाल-चाल लेता है
और रात में
चाँद वहाँ से,
निगरानी रखता है.

28 comments:

  1. वाह...वाह...वाह...शब्द और भाव का ऐसा विरल संगम देख कर दिल खुश हो गया...क्या लिखती हैं आप? लाजवाब...

    आज आपके ब्लॉग पर आना सार्थक हुआ..

    नीरज

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत रचना ...वैसे भी तारे चाँद और फ़लक मुझे हमेशा प्रिय रहे हैं ..

    ReplyDelete
  3. मुझपर ,
    अपनी नज़रें रखतीं हैं.
    गोधूलि का आसमान
    इस रचना में धरती और आकाश अक अनूठा संगम है।बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    देसिल बयना-गयी बात बहू के हाथ, करण समस्तीपुरी की लेखनी से, “मनोज” पर, पढिए!

    ReplyDelete
  4. बहुत ही अच्छी रचना मृदुला जी.... प्रकृति जैसे आपमें समाई हो :)

    ReplyDelete
  5. मृदुला जी .... हर कोई अपना काम कर रहा है .... इंसान को भी अपना काम करना चाहिए ....
    बहुत अच्छे भाव हैं रचना में ...

    ReplyDelete
  6. सुंदर शब्दों का संगमा!....सुंदर रचना!

    ReplyDelete
  7. तारे फ़लक से
    हमसे,
    कहते हैं सर उठाओ
    बेले की खुशब
    आकर,
    कहती है गुनगुनाओ ।

    सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

    ReplyDelete
  8. सुंदर काव्य का सृजन किया है आपने..बधाई।
    टंकण त्रुटियां सुधार लें।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचना
    http://veenakesur.blogspot.com/

    ReplyDelete
  10. कलियाँ हंसती ,
    मुस्काती ,
    कुछ-कुछ कहती
    रहती है ,
    सूरज की किरणें
    मुझ पर ,
    अपनी नज़रें रखतीं हैं...
    वाह...बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  11. ई कविता है कि आपने आसमान के चादर पर तारे के तरह सब्द टाँक दिए हैं, या फुलवारी में सब्दों के फूल खिला दिए हैं... गजब का प्रभाव!!

    ReplyDelete
  12. बहुत ख़ूबसूरत और शानदार रचना लिखा है आपने जो प्रशंग्सनीय है! बधाई!

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सुन्दर रचना है आपकी

    ब्लॉग पर आने का आभार

    यूँ ही आशीष बनाये रखिये

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. beautiful words and touching thoughts put together . . . wonderfully written . . .

    ReplyDelete
  15. बेले की खुशब
    आकर,
    कहती है गुनगुनाओ ।!!
    अति सुंदर प्रकृति चित्रण ! मन रम गया बधाई

    ReplyDelete
  16. Mradula jee prukruti se ghire hai hum use ode hai hum fir bhee aaj ise bhagatee jindagee me ek pal fursat nahee nikal pata ise niharne ka......samay hee nahee sangharsh me doobe aam aadmee ke liye.........
    prukruti to kadam kadam par prerana strot hai aadmee ke liye........

    ReplyDelete
  17. चिड़ियों का कलरव
    समझाता,
    झरनों का ख़त
    क्या सुन्दर बिम्ब और 'मानवीकरण' संजोया है
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर भावाभिव्यक्ति के साथ.... बहुत ही सुंदर रचना....

    ReplyDelete
  19. सुन्दर अहसासों को जगाती रचना!बहुत अच्छी लगी।

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर बिम्बों का प्रयोग है ।

    ReplyDelete
  21. तारे फ़लक से
    हमसे,
    कहते हैं सर उठाओ
    बेले की खुशब
    आकर,
    कहती है गुनगुनाओ ।
    बहुत अच्छी लगी रचना.......बहुत ही सुंदर

    ReplyDelete
  22. बहुत ही भावपूर्ण रचना .... प्रस्तुति के लिए बधाई

    ReplyDelete
  23. चिड़ियों का कलरव
    समझाता,
    झरनों का ख़त
    बहुत ही सुंदर रचना....

    ReplyDelete