माज़ी के समानों में,
हमको भी
रखे रहना,
सीपी की डिब्बियों में,
हमको भी
रखे रहना.
बचपन
की किताबों पर
छापी हुई तितली में,
कागज़ के पुलिंदों को
बाँधी हुई डोरी में,
कंडे की कलम,
टिकिया, स्याही की
कोई सूखी,
कॉपी के फटे पन्ने,
तारीख़
तब की लिखी.
सिक्का कोई पुराना
छिट-पुट सी
पर्चियों में,
अबरख का एक टुकडा
अम्मा की चिट्ठियों में,
अंगूठियों से निकला,
कोई नगीना
तब का,
हुक्के की कोई
टोंटी
नाना की गुडगुडी का.
पॉकेट घडी से झूलती,
चेनों में रखे रहना,
आँखों के खारेपन में,
हम को भी
रखे रहना.
नुस्खा दवाईयों का
लिखा हुआ
पिता का,
दावात संगे-मर्मर
दादा के ज़माने का,
एक ज़ंग लगी
सुई,
एक रंग लगा
बटुआ,
झोले में रखा
डंडा, आजादी का
तिरंगा,
एक चाभियों का
गुच्छा,
एक सुर्ख लाल मोती,
धागों की
पोटली में,
छोटा का एक
चुम्बक...
चुम्बक के किनारों पर
हमको भी
रखे रहना
माज़ी के सामानों में,
हमको भी
रखे रहना...............
Sunday, October 3, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ऐसे कितने ही सामान हैं जो यादों से जुड़े होते हैं ...जोड़ने वाले की जैसे सारी पूंजी ही होते हैं ..एक खजाना शायद ....औरों के लिए बेकार की चीज़ें ....इस रचना से आपने कितनी ही चीज़ों की याद दिला दी ...सुन्दर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteक्या कहा जाये रचना के बारे में....कितनी यादें ताज़ी कर दीं....बहुत ही भावनात्मक अभिव्यक्ति...आभार...
ReplyDeleteateet se jude anmol kazane ko usakee yado ko hamare sath batne ke liye tahe dil se shukriya .
ReplyDeleteअतीत की यादों से जुडी हर चीज़ बेश-कीमती होती है...और उन के साथ जो भावनात्मक रिश्ता होता है...वो कुछ ऐसा ही होता है.
ReplyDeleteबहुत भावपूर्ण रचना.
माज़ी के सामानों में,
ReplyDeleteहमको भी
रखे रहना...............
बहुत ही भावनात्मक अभिव्यक्ति...
आभार.
बहोत ही अच्छी कविता
ReplyDeleteहमको भी! हमको भी!
ReplyDeleteमृदुला जी,
स्वाद आया!
आशीष
--
प्रायश्चित
bahut hi bhavnatmakta se paripurn aapki rachna ne jhakjhr kar rakh diya .bahut hibadhiya prastuti.
ReplyDeletepoonam
मृदुला जी, हमरा बेटा यह सब समेटकर रखे हुए है जिसका जिकिर आप अपने कविता में की हैं. और इसलिए आपका यह कबिता हमरे लिए अनमोल है. जेतना जतन से मेरा बेटा सबकुछ हिफाज़त से रखे है, हमको उम्मीद है कि ऊ हमलोग का याद भी समेटकर रख सकेगा.
ReplyDeleteआपका यह रचना अनमोल है, खासकर हमारे लिए. हमरा नमन सुइकारिए!!
माज़ी के सामानों में
ReplyDeleteयादों का नायाब ख़ज़ाना पेश किया है आपने.
बहुत अच्छी रचना है...बधाई.
मृदुला जी आपने तो एक पूरी ज़िन्दगी की यादें ताज़ा कर दी। बहुत भावमय और बेहतरीन रचना है। शुभकामनायें ।
ReplyDeleteमाज़ी के इन सामानों से आपकी संवेदनशीलता झलकती है । बेहद खूबसूरत बिम्ब हैं ये ।
ReplyDeleteखूबसूरत अभिव्यक्ति , आभार
ReplyDeleteचर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 5-10 - 2010 मंगलवार को ली गयी है ...
ReplyDeleteकृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया
http://charchamanch.blogspot.com/
माज़ी के सामानों में,
ReplyDeleteहमको भी
रखे रहना...
बहुत खूब ... किसी भी बहाने से ... पर वो याद रखें .... गहरे ज़ज्बात समेट कर लिखी रचना है ...
ah! dil choo gai :)
ReplyDeletehttp://liberalflorence.blogspot.com/
sundar rachna
ReplyDeletebadhaiiiii.....
बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति..... जज्बातों और अहसासों को समेटे एक संवेदनशील रचना.....
ReplyDeleteभावमय प्रस्तुति ।
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर रचना !
ReplyDeleteयादों को फिर से जीने का अपना ही मज़ा होता है ! कुछ यादें कडवी होती हैं कुछ यादें मीठी होती हैं, मगर फिर भी यादें तो यादें ही होती हैं ! बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति !
शुभकामनायें ।
बहुत सुन्दर कविता...बधाई.
ReplyDeleteहाँ कुछ चीजें हमेशा सहेजने लायक होती हैं बेशक दूसरों के लिये उनका कोई मोल ना हो………………बेहतरीन अभिव्यक्ति।
ReplyDeleteसबसे पहले हमारी बात- सच कहें तो एकबारगी तो यकीं ही नहीं हुआ कि बी.टेक करने वाली किसी लड़की ने इसे लिखा है। क्या खूब लिखा है आपने। हमने आज पहली बार सयोगवश आपके ब्लॉग पर आए और आपकी एक ही रचना पढ़ आपकी प्रतिभा के मुरीद हो गए। लो, आज से ही हमने आपको फॉलो किया। अब आपकी हर रचना पढ़ेंगे।
ReplyDeleteअब आपकी रचना के बारे में- आपकी रचना पढ़के कोई आपको माजी के सामानों से अलग नहीं करेगा। करे भी तो आप नहीं हो सकती। धन्यवाद इतनी अच्छी रचना के लिए।
एक बार फिर पढ़ी, इसलिए एक बार और कमेंट- अति सुंदर रचना।
ReplyDeletehttp://charchamanch.blogspot.com/2010/10/19-297.html
ReplyDeleteयहाँ भी आयें .
bahut hi sunder rachna ..... shubhkaamnaein..
ReplyDeleteबहुत भावपूर्ण..
ReplyDeleteBahut hi sunder...
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमृदुला जी कुछ तकनीकी खराबी के कारण टिप्पणी ठीक से नही आ पाई । उसे फिर से पढें--भावनाओं के धागे में स्मृतियों के खूबसूरत मोती पिरोये हैं आपने । आपकी दोनों कविताएं पढी अभिव्यक्ति में एक ताजगी है ।
ReplyDelete...सीपी ,किताबों , तितली,कागज़ के पुलिंदों, डोरी , कलम,टिकिया ,फटेपन्ने,तारीख़,सिक्का,पर्चियों ,चिट्ठियों ,
ReplyDeleteअंगूठियों ,नगीना,हुक्के की टोंटी ,गुडगुडी .पॉकेट घडी ,चेनों ,
नुस्खा दवाईयों का,
दावात ,सुई,बटुआ,झोले,डंडा, तिरंगा,चाभियों का
गुच्छा, मोती,
धागों की
पोटली,चुम्बक...
itni sari wastuwen mahaj ek kavita main sama gaye ?.............
बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति !
शुभकामनायें ।
बहुत सुन्दर !
ReplyDeleteएक भावपूर्ण, दिल को छु जाणे वाली रचना!!!
ReplyDeleteबहुत पसन्द आया
ReplyDeleteहमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद
बहुत देर से पहुँच पाया .............माफी चाहता हूँ..