Friday, September 30, 2011

वहां चलती होगी तुम्हारे आस-पास..........

जयपुर के 'गेस्ट-हाउस' से लिखी हुई........एक पुरानी चिठ्ठी मिली तो मन हुआ पोस्ट करने का ............

वहां चलती होगी तुम्हारे 
आस-पास......... 
आश्विनी  बताश
और 
हवा मिलती नहीं
यहाँ,
लेने को   सांस.
खिड़कियों की जाली से 
छनकर आती है,
ताजगी  
बाहर ही,
रह जाती है, 
शीशा   खुलते ही 
मच्छरों का त्रास  
और
हवा मिलती नहीं
यहाँ,
लेने को  सांस. 
तुम्हें  दिखता होगा  
सारा  आकाश .......
और 
यहाँ,
खिड़कियों  में
बंधा हुआ
आस-पास,
दीवारों  पर लटकते हुए 
'फोटो -फ्रेम'  जैसा, 
होता है 
प्रकृति का एहसास,
तुम घिरी  होगी 
ठीक  जाड़ों के पहलेवाली,
हल्की,सुनहरी 
धूप से, 
नपी-तुली 
सूरज की किरणें यहाँ,
समय के 
अनुरूप से,
देखती  होगी तुम 
गोधूली  की बेला,  
छितिज का हर  पार,
यहाँ, 
सबके बीच में 
आ  जाता  है दीवार,
कट  जाता है
नीम  का पेड़,
कटती  है
चिड़ियों  की कतार, 
यहाँ,
सबके बीच में 
आ जाती है दीवार,
वहां चांदनी  रातों  को  
तुम,
हाथों  से
छू लेती  हो .....
यहाँ, 
कभी  आ जाता  है,
पल - भर
खिड़की  पर चाँद
और सोचती  हूँ.......
वहां चलती होगी 
तुम्हारे 
आस -पास ........
अश्विनी  बताश 
और 
हवा मिलती नहीं 
यहाँ,
लेने को  सांस.     

27 comments:

  1. !!!*** शुभकामनाएं***!!!

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत बधाई ||

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी रचना!

    ReplyDelete
  4. बेहद उम्दा रचना।

    ReplyDelete
  5. वाह ...बहुत बढि़या ।

    ReplyDelete
  6. मृदुला जी!
    बहुत सुन्दर... हम तो हर रोज ऐसा ही महसूस करते हैं और सोचते हैं देस में निकला होगा चाँद!! प्र्सताव्ना में यह भी स्पष्ट किया होता आपने कि यह पत्र किसको लिखा गया था.. संबोधन एक नारी का एक नारी से है.. कविता के भावों पर असर नहीं पड़ता इस बात से किन्तु प्रस्तावना देखकर यह जानने की उत्सुकता बढ़ गयी!!

    ReplyDelete
  7. aapki utsukta jankar achcha laga.....yah patr main apni ladki ko jo banglor me padh rahi thi us samay....likhi thi.

    ReplyDelete
  8. हवा भले न मिले मगर आपकी इस ताजगी भरी रचना में भरपूर हवा मिली मंद मंद .. सुखद हवा बधाई

    ReplyDelete
  9. और सोचती हूँ.......
    वहां चलती होगी
    तुम्हारे
    आस -पास ........
    अश्विनी बताश
    और
    हवा मिलती नहीं
    यहाँ,
    लेने को सांस.

    बहुत सुंदर और एक चित्र कथा सी बुनती कविता !

    ReplyDelete
  10. आग कहते हैं, औरत को,
    भट्टी में बच्चा पका लो,
    चाहे तो रोटियाँ पकवा लो,
    चाहे तो अपने को जला लो,

    ReplyDelete
  11. sundar sugadh rachna...

    ReplyDelete
  12. कितनी सुंदर कविता है । वहां चलती होगी अश्विनी वाताश और यहां........ लेने को सांस । प्रकृति से दूर वंचित ह्रदय की आर्त पुकार है ये सहेली को सहेली द्वारा ।

    ReplyDelete
  13. कितनी सुंदर कविता है । वहां चलती होगी अश्विनी वाताश और यहां........ लेने को सांस । प्रकृति से दूर वंचित ह्रदय की आर्त पुकार है ये सहेली को सहेली द्वारा ।

    ReplyDelete
  14. पराई थाली का भात मीठा...भाई सब जगह एक सी हवा बह रही है...क्या जयपुर क्या कानपुर...कहीं बिल्डिंगों में कैद भी है हवा...

    ReplyDelete
  15. अच्छे से महसूस करके लिखा गया , पुकारा गया । सुंदर प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  16. अच्छा लगा यहां भी मिलना- दिल्ली के अलावा.

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  18. बहुत बढ़िया… भावप्रवण रचना...
    सादर...

    ReplyDelete
  19. और सोचती हूँ.......
    वहां चलती होगी
    तुम्हारे
    आस -पास ........
    अश्विनी बताश
    और
    हवा मिलती नहीं
    यहाँ,


    बहुत बढ़िया रचना… सुंदर प्रस्तुति । ...
    सादर...

    ReplyDelete
  20. बड़ी सुन्दर रचना. शहर में फ्लैट में कैद जिंदगी के उदास लम्हों और संताप का अच्छा चित्रण किया है आपने..

    ReplyDelete
  21. दीवारों पर लटकते हुए
    'फोटो -फ्रेम' जैसा,
    होता है
    प्रकृति का एहसास,

    सुन्दर विम्ब!

    ReplyDelete
  22. आपके ब्लोग की चर्चा गर्भनाल पत्रिका मे भी है और यहाँ भी है देखिये लिंक ………http://redrose-vandana.blogspot.com

    ReplyDelete