Friday, January 7, 2011

सूरज की पहली किरण से.....

सूरज की पहली किरण से
नहाकर तुम 
और 
गूँथकर चाँदनी को 
अपने
 बालों में ,मैं 
चलो स्वागत करें ,
ऋतु-वसंत का .......
आसमान की भुजाओं में 
थमा दें ,
पराग की झोली 
और 
दूर-दूर तक उड़ायें ,
मौसम का गुलाल.
रच लें 
हथेलियों पर ,
केशर की पंखुड़ियाँ,
बांध लें
सांसों में,जवाकुसुम की 
मिठास ,सजा लें 
सपनों में
गुलमोहर के चटकीले 
रंग ,
बिखेर लें कल्पनाओं में,
जूही की कलियाँ ......कि
 ऋतु-वसंत है .......
सूरज की पहली किरण से 
नहाकर तुम 
और 
गूँथकर चाँदनी को 
अपने 
बालों में, मैं 
चलो स्वागत करें.
हवाओं के आँचल पर 
खोल दें
ख्वाबों के पर ,
तरु-दल के स्पंदन से 
आकांछाओं के
जाल बुनें ,
झूम आयें गुलाब के
गुच्छों पर,
नर्म पत्तों की
महक से चलो, कुछ
बात करें.
आसमानी उजालों में
सोने की धूप
छुयें,
मकरंद के पंखों से,
कलियों को
जगायें....कि
ऋतु-वसंत है.......
सूरज की पहली किरण से
नहाकर तुम
और
गूँथकर चाँदनी को
अपने
बालों में, मैं
चलो स्वागत करें.
  

40 comments:

  1. आपकी कविता कल्पना के ऐसे लोक में ले जाती है जहाँ रंग हैं, सुगंध है प्रकृति के मनोहारी रूप हैं, चंद्रमा की चान्दनी और सूरज की किरणें एक साथ हैं, सुंदर भावों की अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  2. mridula ji
    nav -varshh par aapki likhi rachna ne mujhe abhibhut kar diya hai. sabko apne saath samete aapne jin khubsurat shabdo ke saath apne naye
    saal ka swagat kiya hai.vo bahut hi betreen hai.is lajwab prastuti ke liye aapko bahut bahut badhai.
    सूरज की पहली किरण से
    नहाकर तुम
    और
    गूँथकर चाँदनी को
    अपने
    बालों में ,मैं
    चलो स्वागत करें ,
    lajwab abhivyakti
    poonam

    ReplyDelete
  3. कितने प्यारे और कोमल मनोभावो को संजोया है आपने इस सुन्दर कविता में!नववर्ष की मंगल कामनायें!

    ReplyDelete
  4. sunder yehsaso se bhari hue rachna

    is bar mere blog par
    "mai"

    ReplyDelete
  5. कोमल भावो की सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  6. @चलो स्वागत करें ,
    ऋतु-वसंत का .....

    थोडा इन्तेज़ार और लेते

    बढिया कविता.

    ReplyDelete
  7. आसमानी उजालों में
    सोने की धूप
    छुयें,
    मकरंद के पंखों से,
    कलियों को
    जगायें....कि
    ऋतु-वसंत है.
    मृदुला जी , बहुत ही प्यारे एहसास है... सुंदर अभिव्यक्ति...
    .
    नये दसक का नया भारत (भाग- १) : कैसे दूर हो बेरोजगारी ?

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर रचना जी धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर एहसास से भरी है आपकी कविता -
    पढ़कर स्वप्नलोक में खो गयी हूँ -
    इतने अच्छे भावों के लिए बधाई -
    आगे लेखन के लिए अनेक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  10. अहहहहः...अद्भुत भावाभिव्यक्ति...विलक्षण रचना...बधाई

    नीरज

    ReplyDelete
  11. चलो स्वागत करें ,
    ऋतु-वसंत का .......
    ....
    झूम आयें गुलाब के
    गुच्छों पर,
    नर्म पत्तों की
    महक से चलो, कुछ
    बात करें.
    आसमानी उजालों में
    सोने की धूप
    ..
    प्रकृति का विहंगम चित्रण ..... मृदुला जी आपने जेहन में प्राकृतिक सुन्दर कोमल मनोभावों का जीवंत उकेर कर ऋतु-वसंत के आगमन का सुन्दर सन्देश भेजा है... आभार ..
    नव वर्ष शुभकामना .......

    ReplyDelete
  12. सूरज की पहली किरण से
    नहाकर तुम
    और
    गूँथकर चाँदनी को
    अपने
    बालों में, मैं!
    बहुत दिनों बाद इतनी सुन्दर रचना पढने को मिली है!
    पढ़ते पढ़ते कहीं खो सा गया, बहुत सुन्दर, ज़बरदस्त, बेहतरीन रचना!

    ReplyDelete
  13. ऐसी कवितायें रोज रोज पढने को नहीं मिलती...इतनी भावपूर्ण कवितायें लिखने के लिए आप को बधाई...शब्द शब्द दिल में उतर गयी.

    ReplyDelete
  14. इस बेहतरीन अभिव्यक्ति के लिए बधाई एवं शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  15. हम तो पहुच ही गए थे बसंत ऋतू में. आपके शब्दों ने इस कड़ाके की ठण्ड में भी वसंत का आनंद दिया . आभार .

    ReplyDelete
  16. भवनाओं को बिम्बों और प्रतीकों से आपने खूबसूरती दी है।

    ReplyDelete
  17. जाड़े की भयंकर ठिठुरन के बीच यह कह सकता हूँ कि आपकी कविता समय से आगे की कविता है..
    वर्णन अद्भुत है और वसंत का चित्र स्वतः खिंचता चला जाता है!

    ReplyDelete
  18. ये पढ़कर ध्यान आ रहा है कि ऋतुराज आने वाले हैं. वैसे मैं यहाँ ठण्ड से परेशान हूँ. हमारे यहाँ पिछले २४ घंटे में ३० सेंटीमीटर बरफ पद चिकी है. और अभी पद ही रही है. :-(
    बहुत सही समय पर वक्त रहते तैयारी की जाए वसंत की. आनंद आने वाला है.....मकर संक्रांती की शुभकामना.
    लेखन बहुत अच्छा लगा, हमेशा की तरह...

    ReplyDelete
  19. इस बेहतरीन अभिव्यक्ति के लिए धन्यवाद|

    ReplyDelete
  20. केशर की पंखुड़ियाँ,
    बांध लें
    सांसों में,जवाकुसुम की
    मिठास ,सजा लें
    सपनों में
    गुलमोहर के चटकीले
    रंग ,
    बिखेर लें कल्पनाओं में,
    जूही की कलियाँ कि
    ऋतु-वसंत है

    अत्यंत मोहक रचना।

    ऋतुराज वसंत के स्वागत को आतुर यह कविता मुझे बहुत ही अच्छी लगी।

    ReplyDelete
  21. बसंत के स्वागत मे सुन्दर रचना। बधाई।

    ReplyDelete
  22. सुन्दर चित्रण....गहन अभिव्यक्ति..आभार.

    ReplyDelete
  23. आकर्षक मनोभावों के साथ अत्यन्त उत्तम प्रस्तुति...
    सूरज की पहली किरण से
    नहाकर तुम
    और
    गूँथकर चाँदनी को
    अपने
    बालों में, मैं
    चलो स्वागत करें.

    मेरे ब्लाग जिन्दगी के रंग से जुडने के लिये आपका विनम्र आभार...

    सामाजिक समस्याओं के साथ ही अपने आस-पास की जीवन्त घटनाओं पर रोचक प्रस्तुति देते मेरे दुसरे ब्लाग नजरिया पर भी आपका जाना हो पाता होगा-
    यहाँ मैं उसकी लिंक आपके लिये छोड रहा हूँ आप यहाँ भी विजिट बनाये रखें और यदि आप उचित समझें तो नजरिया परिवार में शामिल होकर भी मुझे अपना स्नेह देने के साथ ही इस ब्लाग से जुडाव के अपने क्रम को बनाये रख सकती हैं ।
    शेष धन्यवाद सहित...
    http://najariya.blogspot.com/

    ReplyDelete
  24. लघु कथा "तुमने मेरी पत्नी की बेइज्जती की थी" पर आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी.-अरविन्द

    ReplyDelete
  25. beautiful poetry with lovely thoughts . . .

    ReplyDelete
  26. सुन्दर अभिव्यक्ति है .

    ReplyDelete
  27. मृदुला जी,

    इस रचना में प्रकति का मनमोहक चित्रण किया है आपने....बहुत सुन्दर|

    ReplyDelete
  28. मृदुला जी,
    शब्द शब्द गूंथकर बड़ी ही खूबसूरती से आपने भावों की ऐसी माला बनाई है जिसमे समाहित चन्दन की शीतल सुगंध पाठकों को वसंत वसंत कर देती है !
    शब्द चित्र तो इसी को कहते हैं !
    शुभकामनाएं !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  29. स्वागत का यह अंदाज़.....हमको कर गया लाज़वाब..... सचमुच....!!

    ReplyDelete
  30. Bahut sunder Mradulaji aisa laga jaise basant aa gaya ho.... manohari rachna..

    ReplyDelete
  31. ऋतु-वसंत है......सूरज की पहली किरण से
    नहाकर तुम
    और गूँथकर चाँदनी को
    अपने
    बालों में, चलो स्वागत करें....
    सुंदर भावाभिव्यक्ति
    सुंदर रचना के लिए साधुवाद ढ़ेर सारी बधाईयाँ

    ReplyDelete
  32. जय श्री कृष्ण...आप बहुत अच्छा लिखतें हैं...वाकई.... आशा हैं आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा....!!

    ReplyDelete
  33. बहुत ही सुंदर कविता... और आप कैसी हैं? मैं आपकी सारी छूटी हुई पोस्ट्स इत्मीनान से पढ़ कर दोबारा आता हूँ...

    ReplyDelete
  34. आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"

    ReplyDelete
  35. कोमल भावों से सजी ..

    अंतस को छूनेवाली ...

    बहुत प्यारी रचना !

    ReplyDelete
  36. basant ritu ka sajeev swaagat...........bahut sunder.....

    ReplyDelete
  37. सुंदर भावाभिव्यक्ति!
    लोहड़ी, पोंगल एवं मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  38. मकरंद के पंखों से,
    कलियों को
    जगायें....कि
    ऋतु-वसंत है.......
    ....very nice..

    ReplyDelete
  39. mridula ji
    mai to aapki rachna ke sath sath chalne lagi ....bahur sundar!!!

    ReplyDelete