Saturday, February 12, 2011

एक दिन........

एक दिन
अकेली मैं उदास,
बुलाने बैठी आसमान में
उड़ते हुए
चिड़ियों को ...
चिड़ियों ने कहा-
'रात होनेवाली है,
घर जाने की जल्दी है.'
सूरज को गोद में लिए,
पश्चिम की लाली से
बोली मैं.....
कुछ देर के लिए
मेरे पास,
आओ तो...
'विदा करनी है
सूरज को,
कैसे आऊंगी इस वक्त
कहो तो?'
थोड़ी ही देर बाद
आहट हुई,
रात के आने की,
दरवाज़े पर ही खड़ी-खड़ी
रोकने लगी ,
रात को
कि ठहर कर जाना....
अभी-अभी आई हूँ ,
रात ने कहा-
'मुश्किल है इन दिनों,
बरसता है
शबनम,
सारी-सारी रात-
भींगने का मौसम है.'
चाँद से बोली....
आओ सितारों के साथ,
कुछ बात करें.
चाँद ने कहा-
'घूमना है तारों के साथ
आज की रात,
कैसे बात करें?'
फूलों,भौरों,तितलियों ने
रचाया था
उत्सव,
स्वच्छन्द विचरते हुए
मेघ-मालाओं ने कहा-
'बरसना है अभी और.'
हवाओं को जाना था,
खुशबू लेकर
दूर-दराज़,
नदियों-झीलों को
करनी थी,
अठखेलियाँ
और
पहाड़ों पर जमी हुई
बर्फ़ ने कहा-
'बहुत दूर है
तुम्हारा घर.'
झरनों से गिरता हुआ
कल-कल,
दूब पर फैली
हरियाली,
ताड़, खजूर युक्लिप्टस
और चिनारों ने
सुना दी,
अपनी-अपनी....
और
हारकर कहा मैनें-
अपने मन से.....
'तुम मेरे पास रहना.'
'मुझे नहीं रहना',
झुंझलाकर बोला,मेरा
अपना ही मन.
'मैं जा रहा हूँ,
बच्चों के पास,
आ जाऊंगा ,मिल -मिलाकार'.
तुम यहीं रहो......
लेकिन
कितने दिन हो गए,
मन तो लौटा ही नहीं,
तो मेरे बच्चों.....तुमलोग
ऐसा करना.....
वापस भेज देना
समझा-बुझाकर, मेरा मन
कि
मैं यहाँ,
अकेली पड़ गई हूँ.















 


  

29 comments:

  1. vakai! man ke bina kaise raha ja sakta hai ...bahut pyari rachana

    ReplyDelete
  2. खूबसूरत अभिव्यक्ति-मृदुला जी -
    माँ का मन बच्चों के पास गया तो वापस कैसे लौटता ...?

    ReplyDelete
  3. कैसे आऊंगी इस वक्त
    कहो तो?'
    ek pyaari si chidiyaa samne aa gai, bahut hi jivant varnan prakriti ka

    ReplyDelete
  4. एक अनोखे अंदाज़ में मन के साथ संवाद ।
    बहुत ही उम्दा अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  5. अंतर्मन के गहरे भाव ......

    ReplyDelete
  6. कितनी सहजता से आपने इतनी बड़ी बात कह दी। सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  7. Aah! Ek maa jo apne bachhon se bichhadee ho,wahee samajh sakti hai ye vedna...jaise ki mai khud!

    ReplyDelete
  8. खूबसूरत अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  9. बहुत खूबसुरत जी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. aapka mann hamare paas hai aur hamara mann aapke paas hai . . .

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति.
    माँ का मन तो बच्चों के पास ही रहता है,कभी लौटता
    नहीं.
    शुभ कामना

    ReplyDelete
  12. बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति। धन्यवाद|

    ReplyDelete
  13. भावनात्मक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  14. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (14-2-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
    http://charchamanch.uchcharan.com

    ReplyDelete
  15. Hi...

    Wah...

    Sundar rachna..,.

    Deepak...

    ReplyDelete
  16. अच्छा लगा प्रकृति के नियम से बँधे सभी प्रतीकों के माध्यम से एक सम्वाद अपने मन से भी.. एक माँ की एकालाप!!बहुत सुंदर मृदुला जी!!

    ReplyDelete
  17. उत्कृष्ट प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  18. बहुत ही खुबसूरत रचना! एक अलग ही संसार में खो गया पढ़ते पढ़ते!

    ReplyDelete
  19. बहुत सुन्दर रचना और प्यारी अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  20. एक-एक शब्द भावपूर्ण ..... बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  21. लाज़वाब! बहुत भावपूर्ण सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  22. प्रत्‍येक शब्‍द भावमय करता हुआ ।

    ReplyDelete
  23. बहुत ही उम्दा अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  24. हृदय को स्पंदित करने वाली, भावमय अभिव्यक्ति .............शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  25. वात्सल्यमयी संवेदनशील माँ के ह्रदय की एक मार्मिक अभिव्यक्ति । काश बच्चे भी इसे महसूस कर सकें ।

    ReplyDelete
  26. कितने दिन हो गए,
    मन तो लौटा ही नहीं,
    adbhut abhivyakti

    ReplyDelete
  27. inzaar karna shaayad kismat main hi likhva ke laati hai har maa....maa banne se pahle aur maa banne ke baad bhi...!!sundar abhivyakti...

    ReplyDelete