Sunday, March 6, 2011

कि न फ़िक्र हो तुमको मेरी.......

कि न फ़िक्र हो
तुमको मेरी,
न मुझे
तेरा ख्याल हो,
या खुदा
वो दिन न हो,
जिसमें
ये अपना हाल हो.
सूरज तुम्हारा
हो अलग
और
चाँद
अलग हो मेरा,
रंग हमारे
अपने -अपने,
ख्वाब
अलग हो सारा,
तुम कहीं रहो
मैं कहीं
और
दिन ढल जाये,
कोई सोये
कोई जागे,
रातें
चल जाये,
हो आसमान
अपना-अपना,
अपने-अपने
हों तारे,
इन्द्रधनुष के
आर-पार
बँट जाएँ
सपने सारे.
सावन-भादो की
बूंदे हों
अपनी-अपनी,
अपना वसंत
और धूप-छांव
अपनी ले-लेकर,
अलग- अलग
रह जाएँ
कि न चाह हो
कोई तुम्हें,
न मेरा कोई
सवाल हो,
या खुदा
वो दिन न हो,
जिसमें
ये अपना हाल हो.

42 comments:

  1. वाह क्या खूब चाह है…………सच ऐसा कभी ना हो हर दिल की यही आस होती है………अति सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  2. कि न चाह हो
    कोई तुम्हें,
    न मेरा कोई
    सवाल हो,
    या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.
    ईश्वर ऐसा ही करे .... बेहद सुंदर रचना

    ReplyDelete
  3. बहुत खूबसूरत इच्छा ... कभी ऐसा न हो ....सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.
    सूरज तुम्हारा
    हो अलग
    और
    चाँद
    अलग हो मेरा,
    रंग हमारे
    अपने -अपने,
    ख्वाब
    अलग हो सारा,
    तुम कहीं रहो
    मैं कहीं
    bilkul nahi... saath hamesha bana rahe , rang ek se hon

    ReplyDelete
  5. कि न चाह हो
    कोई तुम्हें,
    न मेरा कोई
    सवाल हो,
    या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.

    वाह ...ये ख्‍याल भी कहां कहां चले जाते हैं .बहुत ही सुन्‍दर ।

    ReplyDelete
  6. बंदे का बस चले तो वह ऐसा ही कर ले इसलिए खुदा ने एक ही सूरज बनाया एक ही चाँद और एक ही हवा में हम सबको लेनी है साँस !

    ReplyDelete
  7. कोमल भावों की सुन्दरतम अभिव्यक्ति....

    ईश्वर करे कभी ऐसा न हो

    ReplyDelete
  8. या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो...

    बहुत खूब ... सच में ऐसा नहीं होना चाहिए ... दो दिल प्यार करें उनका सब कुछ साथ साथ होना चाहिए ....

    ReplyDelete
  9. मृदुला जी,

    इतना ही कहूँगा.....आमीन.....

    ये लाइने बहुत पसंद आयीं -

    कि न चाह हो
    कोई तुम्हें,
    न मेरा कोई
    सवाल हो,
    या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.

    ReplyDelete
  10. bahut khubsurat bhav..........

    ReplyDelete
  11. सच कहा आपने , वो दिन कभी न आये जब अपनों से अलग होकर जीना पड़े। एक आसमान के नीचे एक चांदनी में जो सुख है , वो कहीं नहीं...

    ReplyDelete
  12. या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.
    ईश्वर करे कभी ऐसा न हो ,सुन्दरतम अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  13. कि न चाह हो
    कोई तुम्हें,
    न मेरा कोई
    सवाल हो,
    या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.
    वैसे यह शेर लगता है मगर आपने लघु पंक्तियों में लिख कर कुछ दुविधा में डाल दिया था | जबरदस्त जोरदार अच्छा लगा , शुभकामनायें

    ReplyDelete
  14. इच्छाएं वाजिब हैं.

    ReplyDelete
  15. कि न चाह हो
    कोई तुम्हें,
    न मेरा कोई
    सवाल हो,
    या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.

    बहुत खूब! बहुत भावपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  16. खुबसुरत अभिव्यक्ति। खुदा करे ऐसा हाल कभी किसी का न हो।

    ReplyDelete
  17. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 08-03 - 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.uchcharan.com/

    ReplyDelete
  18. हम भी दुआ करेंगे कि यह दिन दुश्मनों को भी न दिखाए!!

    ReplyDelete
  19. "कि न चाह हो
    कोई तुम्हें,
    न मेरा कोई
    सवाल हो,
    या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो."

    बहुत खूबसूरती से हर पंक्ति गढ़ी है आपने...
    सुन्दर एहसास...
    सुन्दर भाव......!!

    ReplyDelete
  20. बहुत खूबसूरत रचना, धन्यवाद

    ReplyDelete
  21. बहुत खूबसूरत रचना ! प्यार की पराकाष्ठा का बहुत सुन्दर चित्रण किया है ! एकाकी होने पर सारी कायनात भी कैसी बेमानी सी लगती है इस बात का अहसास बखूबी करा दिया है आपने ! बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  22. आज मंगलवार 8 मार्च 2011 के
    महत्वपूर्ण दिन अन्त रार्ष्ट्रीय महिला दिवस के मोके पर देश व दुनिया की समस्त महिला ब्लोगर्स को सुगना फाऊंडेशन जोधपुर की ओर हार्दिक शुभकामनाएँ..

    ReplyDelete
  23. लयबद्ध सुंदर आधुनिक कविता प्रस्तुत करने के लिए बधाई स्वीकार करें मृदुला जी

    ReplyDelete
  24. bahut hi marmsparshi rachnaa.....

    ReplyDelete
  25. महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  26. या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो.
    bahut sunder rachna .
    bahut sunder bhav

    ReplyDelete
  27. वाह वाह मृदुला जी बहुत खूबसूरत रचना इतनी सादगी से खितनी बी बात कह डाली । आमीन ।

    ReplyDelete
  28. कृपया कितनी बडी पढें ।

    ReplyDelete
  29. कविता अच्छी लगी। खुदा को याद न किया जाय और दिन गुजर जाय,ऐसा कभी न हो। सुन्दर है। आभार।

    ReplyDelete
  30. हो आसमान अपना-अपना,
    अपने-अपने हों तारे,
    इन्द्रधनुष के आर-पार बँट जाएँ
    सपने सारे.

    ... सुन्दर शब्द रचना सुन्दर संसार के लिए चाह.

    ReplyDelete
  31. सूरज तुम्हारा
    हो अलग
    और
    चाँद
    अलग हो मेरा,
    रंग हमारे
    अपने -अपने,
    ख्वाब
    अलग हो सारा,
    तुम कहीं रहो
    मैं कहीं
    khone ka dar bura hota hai ,sundar rachna ,mahila divas ki badhai .

    ReplyDelete
  32. कविता अच्छी लगी। धन्यवाद|

    ReplyDelete
  33. कि न चाह हो
    कोई तुम्हें,
    न मेरा कोई
    सवाल हो,
    या खुदा
    वो दिन न हो,
    जिसमें
    ये अपना हाल हो. mohak..

    ReplyDelete
  34. मृदुला जी आपकी दोनों कविताएं स्तरीय हैं । गहन अनुभूति से भरी । एकान्त ...कविता एक सच को उजागर करती है कि पूर्ण अभिव्यक्ति के बाद हम मुक्त हो जाते हैं ।

    ReplyDelete
  35. मैं पिछले कुछ महीनों से ज़रूरी काम में व्यस्त थी इसलिए लिखने का वक़्त नहीं मिला और आपके ब्लॉग पर नहीं आ सकी!
    सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ उम्दा रचना लिखा है आपने! बेहतरीन प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  36. बहुत खूब! बहुत भावपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete