Wednesday, April 4, 2012

यह आज की नारी है......

नए-नए आयाम
बनाती है,
शिखर पर झंडे
लगाती है,
यह आज की नारी है......
हर जगह
पहुँच जाती है.
सहिष्णुता के
आवरण में
ज्ञान-विज्ञान से,
अन्याय की त्रासदी को
ललकारकर,
आत्मबल के आभूषण से
सुसज्जित,
ईंट-पत्थरों के बीच
कंक्रीट सी.....
कोमलांगिनी की सशक्त
उँगलियों ने,
पकड़ ली है
समय की रफ़्तार,
तकनिकी ज्ञान के
माध्यम से,
खोलती  हुई हर द्वार.
सूछ्म कन्धों पर
दायित्व का
जहाज़  लिए,
अडिग पैरों के
संतुलन
और
असीमित भुजाओं के
अनुशासन से,
श्रम का
योगदान कर
परिवार को सींचती,
स्वाभिमान के
गौरव को
सहेजती,संभालती,
यह आज की नारी है.......
इसमें
एक अलग ही
चमक है,
विकास के
हर आँगन में,
अब
चूड़ियों की खनक है.

34 comments:

  1. बहुत सुन्दर मृदुला जी............
    सच है आज की नारी सशक्त है...सफल है.....सबला है.....
    मगर कहीं ना कहीं आज भी अपने अस्तित्व को तलाशती है....

    सादर.

    ReplyDelete
  2. नारी में ईश्वर ने ही अनेक शक्तियाँ भर दी है...आज की नारी उन शक्तियों का बखूबी प्रयोग कर के...समाज को विकास की और ले जा रही है!...सुन्दर रचना..आभार!

    ReplyDelete
  3. विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है.
    बिल्कुल सही कहा मृदुला जी……सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. अपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिये हैं बधाई।

    ReplyDelete
  5. अच्‍छे शब्‍द संयोजन के साथ सशक्‍त अभिव्‍यक्ति।

    संजय भास्कर
    आदत....मुस्कुराने की
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete
  6. नारी तो अपने आप में एक पूरा ग्रन्थ है .....बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  7. नारी की महिमा अपरंपार है।

    ReplyDelete
  8. बिलकुल सच कहा है...बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  9. सचमुच आज की नारी का सही चित्रण किया है आपने !
    आभार!

    ReplyDelete
  10. बढ़िया रचना,बहुत सुंदर भाव प्रस्तुति,बेहतरीन पोस्ट मृदुला जी ,....

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: मै तेरा घर बसाने आई हूँ...
    MY RECENT POST...फुहार....: दो क्षणिकाऐ,...

    ReplyDelete
  11. नारी पूज्य ही है और शक्ति भी है .. आज नारी आत्मनिर्भर भी है ... अच्छी रचना ...

    ReplyDelete
  12. और खनक की बढ़ती धमक भी है ..

    ReplyDelete
  13. पर आज की नारी भी मुक्त नहीं , मुक्त होने की कोशिशों में है .... हर ओहदे पे , चूड़ियों की खनक भी .... पर आलोचना जारी है

    ReplyDelete
  14. Vikas ke har aagan me ab chudiyon ki khanak hai ... behtareen rachna ke liye dhero badhai ....

    ReplyDelete
  15. एक लंबे अंतराल के बाद आपके पोस्ट पर आना हुआ। कविता बहुत अच्छी लगी । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  16. नारी शक्ति को सलाम!!इस बार अंतराल कुछ विशेष लंबा रहा!!

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर और सटीक प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  18. विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है. bahut sunder!!! :-)

    ReplyDelete
  19. नारी की सशक्त प्रस्तुती......

    ReplyDelete
  20. विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है.
    विकास का मार्ग तो सदा सर्वदा से नारियों की प्रतिभाओं से भरा पड़ा है ...

    ReplyDelete
  21. बहुत गौरवशाली रचना|

    ReplyDelete
  22. आज की नारी की हर सफलता और भूमिका का सुन्दर चित्रण. परन्तु ये आज का ही सच है कि ये सभी सफलताएं महज़ अपवाद है. आम नारी आज भी त्रासद जीवन जी रही है. आत्मविश्वास जगाती रचना के लिए बधाई मृदुला जी.

    ReplyDelete
  23. यह आज की नारी है.......
    इसमें
    एक अलग ही
    चमक है,
    विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है.

    वाह, ये आपकी सच बयानी । सुंदर कविता ।

    पर जहाज कंधों पर (?) जमा नही ।

    ReplyDelete
  24. भार कैसा रहेगा ?

    ReplyDelete
  25. बहुत अच्छी रचना, नारी की बदलती भूमिकाआओं का स्वागत करती है आपकी रचना। बधाई!

    ReplyDelete
  26. विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है।

    वास्तविकता को आपने सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया है।

    ReplyDelete
  27. नारी की गरिमा को सशक्त रूप से व्क्त किया है आपने ।प्रशंसनीय

    ReplyDelete
  28. विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है।
    वाह ...बहुत ही अनुपम भाव संयोजन ।

    ReplyDelete
  29. bahut khoobsurat :)

    par aaj bhi kahin na kahin....yeh kai tayaag kar dusron ki khushi ban jaati hai...

    kya koi inki khushi nahi ban sakta ?

    ReplyDelete
  30. इसमें
    एक अलग ही
    चमक है,
    विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है.
    bahut khoob
    rachana

    ReplyDelete
  31. विकास के
    हर आँगन में,
    अब
    चूड़ियों की खनक है।...बहुत ही सुन्दर कृति.एक.सशक्त प्रस्तुति...

    ReplyDelete