Sunday, April 24, 2011

दिनकर जी की पुण्य-तिथि पर...........दिनकर जी के बारे में........

दिनकर जी के
बारे में,
जितना लिख दूं
वह कम है,
'रश्मिरथी','कुरुछेत्र'
पढ़ी थी,
अब तक आँखें
नम हैं.
जन-जीवन,ग्रामीण ,
सहज,
कितना गहरा 
स्वाध्याय,
दिए अमूल्य ,अतुल 
वैभव 
'संस्कृति के चार अध्याय '.
'हरे को हरिनाम ',
'उर्वशी ' 
पढ़कर नहीं अघाते,
श्रोता हों या
वक्ता हों,
हर पंक्ति को
दोहराते.
संसद में रहकर भी
सत्ता,
जिनको नहीं लुभाया,
दिनकर जी को मिला,
पढ़ा जो,
अब तक नहीं
भुलाया.
कृतियों का
प्रज्ज्वल प्रकाश,
उत्कर्ष,
कलम का थामे ,
भारत की 
गौरव-गाथा में,
राष्ट्र-कवि हैं आगे.
ऋणी रहेगा
'ज्ञानपीठ',
हिंदी का नभ
सम्मानित,
नमन उन्हें शत बार
ह्रदय यह,
बार-बार गौरवान्वित . 




27 comments:

  1. दिनकर जी ने जो दिया , वह पूरी सोच में है --- क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो, उसको क्या जो दंतहीन विषहीन विनीत सरल हो '

    ReplyDelete
  2. दिनकर जी को शत शत नमन्।

    ReplyDelete
  3. वे देश के लिए एक रत्न थे ....शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  4. आपकी इस बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिये आभार ।

    ReplyDelete
  5. दिनकर जी को शत शत नमन्।

    ReplyDelete
  6. दिनकर जी को शत शत नमन्।

    ReplyDelete
  7. दिनकर जी को समर्पित आपकी भावमयी कविता पढ़कर स्कूल के दिनों की याद आ गयी हमारे राष्ट्रीय कवि कौन हैं ? अध्यापिका के पूछने पर सारी कक्षा एक साथ बोलती थी "राम धारी सिंह दिनकर"!

    ReplyDelete
  8. दिनकर जी को शत शत नमन्...
    मृदुला जी आपका इस बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिये आभार...

    ReplyDelete
  9. दिनकरजी जैसे राष्ट्र कवि को करबद्ध श्रद्धांजलि . इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपका आभार.

    ReplyDelete
  10. atnee sunder panktyo se aapkee shruddhaanjalee ne dinkarjee kee ke lekhan ka sankshipt me sakshatkar bhee kara diya.....
    unhe shat shat naman .
    aabhar ise post ke liye......

    ReplyDelete
  11. राष्ट्र कवि दिनकर जी का कोटि-कोटि वंदन ....
    आपकी लेखनी का शत-शत अभिनन्दन...

    ReplyDelete
  12. dinkar ji ke vishay me bahut uttam rachna.bahut bahut badhaai.

    ReplyDelete
  13. दिनकर जी को श्रद्धा सुमन!

    ReplyDelete
  14. श्रद्धांजलि स्वरुप बेहतरीन रचना।

    ReplyDelete
  15. dinkar ji pr likhi sunder kavita .
    aapki soch bahut achchhi hai
    rachana

    ReplyDelete
  16. ‘रे रोक युधिष्ठिर को न यहां, जाने दे उनको स्वर्ग धीर, पर, फिरा हमें गाण्डीव-गदा, लौटा दे अर्जुन-भीम वीर।’ पंक्तियों के रचयिता राष्ट्रकवि के रूप में प्रसिद्ध दिनकर जी को राष्ट्रीयता का उद्घोषक और क्रान्ति का उद्गाता माना जाता है। उन्होंने आज़ादी के आंदोलन के दौरान लिखना शुरु किया था। ‘रेणुका’, ‘हुंकार’, ‘सामधेनी’ आदि की कविताएं स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बड़ी प्रेरक साबित हुईं।
    दिनकर जी को शत-शत नमन!

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर रचना ,
    दिनकर जी को श्रद्धा सुमन!

    ReplyDelete
  18. दिनकर जी को शत-शत नमन....
    सुन्दर भावपूर्ण श्रधांजलि..

    ReplyDelete
  19. शत शत नमन् दिनकर जी को ....

    ReplyDelete
  20. दिनकरजी को समर्पित सुंदर गद्य़ काव्य ।

    ReplyDelete
  21. दिनकर जी की पुण्य-तिथि पर इतनी सुन्दर कविता ,वाह
    आपके जज़्बे को सलाम.

    ReplyDelete
  22. दिनकर जी को ये सच्ची श्रुधान्जली है..

    दुनाली पर देखें
    चलने की ख्वाहिश...

    ReplyDelete
  23. "आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का;
    आज उठता और कल फिर फूट जाता है;
    किन्तु, फिर भी धन्य; ठहरा आदमी ही तो?
    बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है..."

    दिनकर जी जज्बे और विश्वास के दूत थे...उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन और श्रद्धांजली

    ReplyDelete
  24. दिनकर जी को शत शत नमन्।

    ReplyDelete
  25. bahut acchi kavita ke saath rashtra kavi dinkar ji aur bharatvarsh ke sabhi kaviyon ko naman...

    hunkaar karti unke shabdon se
    loha bhi tab pighal gaya

    bharat ke bacche bacche ko
    veer bana wo sabal gaya

    us lohe ke kavach pahan wo
    seema par goli khaate hain

    desh ka maan rakhte hain
    dinkar ka samman badhate hain..

    ReplyDelete